Vinesh Phogat: रेसलर पेरिस ओलिंपिक से बाहर:50 kg कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा निकला वजन; फैसला सुनकर विनेश की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: भारतीय रेसलर पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं। भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी इसकी पुष्टि की है। बुधवार सुबह विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।

विनेश पहली बार 50 kg कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वे 53 kg में खेलती थीं। अब विनेश बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती।

​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा है कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। PM ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स में दावा- वजन घटाने के लिए रातभर एक्सरसाइज करती रहीं

विनेश और उनके कोच को मंगलवार रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था। वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोईं

तस्वीरों में विनेश के 3 मुकाबले, जिनमें वे मंगलवार को जीती थीं

shopping online now : — AMAZON.IN

You May Also Like

More From Author

5Comments

Add yours

+ Leave a Comment