Uttarakhand में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप ने लोगों को झुलासाया। इसके बाद देर शाम Uttarakhand के पहाड़ो में मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं के साथ गोपेश्वर और गुप्तकाशी मे मूसलाधार बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
ऑरेंज अलर्ट हुआ गर्म हवाएं चलने पर
मौसम विज्ञान केंद्र ने यह बतया है की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर गर्म हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में गर्म हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया। हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours