THAAD Missile

THAAD Missile: कितनी घातक है यह रक्षा प्रणाली, क्या है थाड, जिसे अमेरिका ने इस्राइल को दिया; जानें सबकुछ

THAAD Missile

THAAD Missile: थाड अमेरिका की सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जिसे खास तौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए बनाया गया है। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच अमेरिका ने इस्राइल को थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली भेजने की घोषणा की है। 

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध एक वर्ष से अधिक समय से चल रहा है। ये संघर्ष अब आसपास के क्षेत्र में फैल गया है। इस जंग की शुरुआत से ही ईरान समर्थित सशस्त्र गुट हिजबुल्ला भी जुड़ा हुआ है। पश्चिम एशिया में इस समय चौतरफा तनाव फैला हुआ है। वहीं लेबनान में हिजबुल्ला को निशाना बनाने के लिए इस्राइल हवाई हमले भी कर रहा है, जिसमें हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला सहित 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। 

अब अमेरिका ने अपनी सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘थाड’ और अमेरिकी सैनिकों को इस्राइल भेजने का फैसला किया है। इस जंग में अमेरिका की भी भूमिका सामने रही है जिसने इस्राइल को हथियारों, सहायता पैकेजों के साथ मदद की है।अमेरिका ने इस फैसले को इस्राइल में अमेरिकियों को ईरान द्वारा किए जाने वाले किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताया है। वहीं, ईरान ने इस फैसले का विरोध करते हुए अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह अपने सैन्य बलों को इस्राइल से बाहर रखे।

what is THAAD missile defence system and why us sent to israel news in hindi

क्यों चर्चा में है थाड मिसाइल? 
दरअसल, अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने रविवार को घोषणा की कि अमेरिका इस्राइल को एक थाड (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस) मिसाइल प्रणाली देगा। इसके साथ ही मिसाइल रक्षा प्रणाली को संचालित करने के लिए सैनिक भी भेजे जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि यह मिसाइल प्रणाली अप्रैल और अक्तूबर में इस्राइल पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के बाद इस्राइल की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करेगी। इसके अलावा, रविवार को ही जो बाइडन ने कहा कि वह इस्राइल की रक्षा के लिए थाड तैनात करने के लिए सहमत हैं। पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर थाड की तैनाती को मंजूरी दी है।

न्यूज एजेंसी एपी ने दावा किया है कि इस्राइल, ईरान के 1 अक्तूबर के हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है। लेबनान में हिजबुल्ला प्रमुख की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने 1 अक्तूबर को इस्राइल पर व्यापक हमला किया था। इस हमले में इस्राइली ठिकानों पर लगभग 180 मिसाइलें दागी गई थीं।

what is THAAD missile defence system and why us sent to israel news in hindi

क्या है थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली?
अमेरिकी रक्षा और एयरोस्पेस निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने थाड को डिजाइन किया है। थाड अमेरिका ने की सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली है जिसका पूरा नाम टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस है। लॉकहीड मार्टिन के अनुसार, थाड शॉर्ट, मीडियम और इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल खतरों के खिलाफ एक अत्यधिक प्रभावी रक्षा प्रणाली है। 

थाड एकमात्र अमेरिकी प्रणाली है जिसे वायुमंडल के बाहर और अंदर के लक्ष्यों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। थाड ने मौजूदा और उभरते खतरों के खिलाफ प्रभावशीलता में लगातार सुधार किया है। 

थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली की खूबी क्या है?
जमीन पर आधारित इस सिस्टम में कोई हथियार नहीं है और इसका इस्तेमाल इमारतों पर हमला करने या आक्रामक हमले करने के लिए नहीं किया जाता है। बल्कि, थाड सिस्टम को खास तौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सिस्टम सिर्फ आने वाली छोटी, मध्यम और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का ही मुकाबला करता है। यह रक्षा प्रणाली 150 से 200 किलोमीटर (93 से 124 मील) की दूरी पर लक्ष्यों को मार सकती है। 

थाड को ‘पैट्रियट’ का पूरक सिस्टम माना जाता है, लेकिन यह और भी व्यापक क्षेत्र को हमले से बचाने में सक्षम है। बता दें कि पैट्रियट एक मोबाइल इंटरसेप्टर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसका अधिकतर इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।

इस मिसाइल प्रणाली की व्यापक मांग है, खासतौर पर यूक्रेन द्वारा जिस पर युद्ध शुरू होने के बाद रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले हुए हैं। अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी सेना के पास सात थाड सिस्टम हैं। आमतौर पर हर सिस्टम में छह ट्रक-माउंटेड लॉन्चर, 48 इंटरसेप्टर, रेडियो और रडार उपकरण होते हैं और इन्हें चलाने के लिए 95 सैनिकों की आवश्यकता होती है।

इस्राइल को थाड की जरूरत क्यों पड़ी?
दरअसल, 1 अक्तूबर को ईरान ने इस्राइल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने इस हमले के जवाब में ईरान के खिलाफ विध्वंसक हमले की धमकी दी है। गैलेंट ने कहा कि इस्राइल का हमला शक्तिशाली, सटीक और सबसे बढ़कर चौंकाने वाला होगा। ईरान समझ नहीं पाएगा कि क्या हुआ और कैसे हुआ।

ईरान के हमले ने भले ही इस्राइल को व्यापक नुकसान नहीं पहुंचाया हो लेकिन इसने यह दिखाया कि इस्राइल की मजबूत मिसाइल रक्षा प्रणाली को भेदा जा सकता है, जिससे कई मिसाइलें इस्राइली ठिकानों पर गिर सकती हैं। इसी बीच, रविवार को हिजबुल्ला ने हवाई सुरक्षा को चकमा देते हुए उत्तरी इस्राइली शहर बिनयामीना के पास एक आईडीएफ बेस पर ड्रोन से हमला किया। इस हमले में चार इस्राइली सैनिक मारे गए और कम से कम सात अन्य घायल हो गए। वहीं, अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि थाड की तैनाती इस बात का संकेत है कि अमेरिका को उम्मीद है कि इस्राइली हमला इतना व्यापक होगा कि ईरानियों को जवाब देना होगा।

अब पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा है कि थाड इस्राइल की एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करेगी। पेंटागन का मानना है कि थाड इस्राइल की रक्षा करने के अलावा इस्राइल में अमेरिकियों को ईरान द्वारा किए जाने वाले किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से बचाएगी। इसने आगे कहा कि अमेरिकी सेना ने पिछले साल 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में इस प्रणाली को तैनात किया था और 2019 में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भी।

इस्राइल के पास अन्य मिसाइल रोधी सुरक्षा प्रणालियां भी हैं, जिनमें आयरन डोम, एरो और डेविड स्लिंग जैसी प्रणालियां शामिल हैं। थाड इस्राइल की पहले से ही अहम वायु रक्षा प्रणाली में एक और परत जोड़ देगा। इस्राइल ने हाल ही में यूएस-निर्मित पैट्रियट सिस्टम का इस्तेमाल बंद किया है। 

shopping link now : — AMAZON.IN

ये भी पढ़ें…

इजरायल: पर हिजबुल्लाह का सबसे घातक ड्रोन हमला, अब तक 67 लोग घायल, सभा को बनाया निशाना;

Womens T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचने का अब यह है समीकरण, न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें

Records: इस साल अब तक जीत चुके 28 मैच,भारत पुरुषों के T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाला देश

IND vs BAN: भारत की T20 में तीसरी बड़ी जीत, रनों के लिहाज से मैच में बने कुल इतने रन, संजू-सूर्यकुमार चमके

Vijayadashami 2024: जानें रावण दहन मुहूर्त और पूजा विधि, आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours