Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: के घर में खुशखबरी शादी के दो दिन बाद जहीर इकबाल ने अपनी बेगम सोनाक्षी सिन्हा को गिफ्ट में दे डाली इतनी महंगी कार

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal

अब शादी के बाद दो दिन बाद की Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal ने अपनी बेगम Sonakshi Sinha के लिए लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. बॉलीवुड के इस कपल ने कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते को अंजाम दिया है

New Delhi: Sonakshi Sinha ने रविवार को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर Zaheer Iqbal से शादी की है. बॉलीवुड के इस कपल ने कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते को अंजाम दिया है. Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal की शादी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इनकी शादी में कई फिल्मी सितारों ने भी हिस्सा लिया था. अब शादी के बाद दो दिन बाद की Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal के घर में खुशखबरी आई है. शादी के दो दिन बाद ही Zaheer Iqbal ने अपनी बेगम Sonakshi Sinha के लिए लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

This image has an empty alt attribute; its file name is i7-exterior-right-front-three-quarter-8.webp

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Zaheer Iqbal ने कथित तौर पर Sonakshi Sinha को BMW i7  इलेक्ट्रिक सेडान कार गिफ्ट की है. वायरल वीडियो में न्यू वेड कपल मुंबई की सड़क पर एक आलीशान BMW   में दिखाई दिया था. क्लिप में Sonakshi and Zaheer हाथ थामे हुए कार की पिछली सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zaheer Iqbal ने अपनी पत्नी को 2.03 करोड़ से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 2.50 करोड़ से ज्यादा कीमत की यही BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान गिफ्ट की है.

https://www.carwale.com/hi/bmw-cars/i7/m70-xdrive

shooping now :- https://bestseller99.com

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours