Sea
Sea: एक शख्स अपनी स्कूटी के साथ इन लहरों से टकराने चल दिया और सीधा समुद्र की गहराई में उतर गया। समंदर की लहरें अक्सर अपने साथ लोगों को भी बहा ले जाती हैं।
जरा सा रोड पर बारिश का पानी भर जाता है तो गाड़ियां सड़कों पर तैरने लगती है। कई बार तो ऐसे भी नजारे देखने को मिले हैं जब गाड़ियां खड़े-खड़े पानी में डूब गईं। ऐसे में कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो अपनी गाड़ी के साथ समुद्र के लहरों में घुस जाए और उसे चीरकर पार करने लगे। अब ऐसे शख्स को आप यहीं कहेंगे कि ये बंदा अपने होश-ओ-हवास में नहीं है। या तो इसने कोई नशा किया है या फिर ये पूरी तरह पागल हो चुका है। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अपनी धुन में अपनी स्कूटी को समुद्र में उतार दिया।
समन्दर के लहरों में स्कूटी लेकर उतरा शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेलमेट लगाया हुआ एक शख्स अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर समंदर में उतर चुका है। वह पानी के अंदर सीधे बढ़ता जा रहा है। हालांकि उसे इस बात का जरा सा भी होश नहीं है कि वह क्या कर रहा है। एक जगह वह लहरों से टकराने के बाद लड़खड़ा भी जाता है लेकिन फिर भी शख्स को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। वह लगातार अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर समुद्र में आगे बढ़ते रहता है। अगले ही पल शख्स पूरी स्कूटी के साथ पूरा का पूरा समंदर में समा जाता है। लेकिन शख्स को अभई भी होश नहीं आता है। फिर भी वो आगे जाने की जिद्द कर रहा है। लेकिन जैसे ही वह समुद्र की ऊंची लहरों को देखता है वैसे ही वह अपनी स्कूटी तुरंत मोड़ने का फैसला करता है और वह वापस समन्दर के किनारे की तरफ अपनी स्कूटी को लेकर बढ़ता है। थोड़ी देर में लहर के दबाव में उसकी स्कूटी गिर जाती है। फिर भी शख्स अभी भी अपनी स्कूटी को पकड़े रहता है। शख्स जैसे-तैसे अपनी स्कूटी को लेकर बाहर निकलता है। हालांकि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटी थी इसलिए पानी के अंदर भी चलती रही।
Shopping Now :- bestseller99.com
Shopping App :- Amazon.in
+ There are no comments
Add yours