Sawan Somwar
आज सावन सोमवार का दूसरा दिन है Sawan Somwar : मंदिरों के इस मौके पर देशभर मे खास ढंग से सजाया गया है. सावन के दूसरे सोमवार पर देशभर के मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.
New Delhi: आज सावन का दूसरा सोमवार है की हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं में अलग मायने हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र महीना भी है. इस साल सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. भोले बाब के भक्तों ने पहले सावन का व्रत पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न किया और अब दूसरे सोमवार पर भी देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पूजा के लिए पहुंच रही है.आज सावन सोमवार का दूसरा दिन है. इस मौके पर देशभर के मंदिरों को खास ढंग से सजाया गया है.
चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में शिव भगवान का जलाभिषेक किया जा रहा है.देश की राजधानी दिल्ली में भी बाबा के भक्तों की मंदिरों में भीड़ लगी है
सावन के दूसरे सोमवार को भगवान महादेव को गौरी शंकर (शंकर पार्वती) के रूप में सजाया गया है और भक्त इस विशेष रूप में बाबा के दर्शन कर सकेंगे. सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव को दिव्य गौरी शंकर रूप में सजाया गया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने एक बयान में बताया कि इस साल सावन के महीने में पांच सोमवार हैं और भगवान शिव हर हफ्ते एक नए रूप में दर्शन देते हैं.
online shopping now : — bestseller99.com
amazon shopping buy :– amazon.in
+ There are no comments
Add yours