Paris Paralympics 2024
Paris Paralympics 2024: पहली भारतीय Preeti Pal ने 100 मीटर रेस के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला। भारत की पैरा एथलीट प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भारत के अब पेरिस पैरालंंपिक में 3 मेडल हो गए हैं।
Paris to India के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ रही है। 23 साल की प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर T-35 फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले आज ही के दिन अवनी लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही वह पैरालंपिक गेम्स में ट्रैक स्पर्धा में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। भारत को पेरिस पैरालंपिक 2024 में तीसरा मेडल मिल गया है। प्रीति पाल ने ये मेडल दिलाया है।
चीन की झोउ जिया गोल्ड जीतने में कामयाब रही जबकि उन्हीं की हमवतन गुओ कियानकियान ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। झोउ ने 13.58 सेकंड का समय निकाला। वहीं गुओ ने 13.74 सेकेंड का समय लिया। प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) स्पर्धा में 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ मेडल अपने नाम किया। प्रीति का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है।
ये भी पढ़ें…
Select Naxal Encounter in Chhattisgarh: सुबह से हो रही फायरिंग, छत्तीसगढ़ में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद; | Naxal Encounter in Chhattisgarh: सुबह से हो रही फायरिंग, छत्तीसगढ़ में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद; |
---|
Select Jammu Election: इस सीट से लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी | Jammu Election: इस सीट से लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी |
---|
online shopping now :— www.amazon.in
https://01d3c113tdm5263gksg-4e2peb.hop.clickbank.net/?&traffic_source=google&traffic_type=paid
+ There are no comments
Add yours