Live Score IND vs ENG Semi Final
Live Score Today, Live Score IND vs ENG Semi Final T20 WC 2024: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।आज T20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से है। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका से हार चुकी है। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है।
IND vs ENG Live Score: मैच शुरू
सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के लिए पहले ओवर में रीस टॉप्ली ने गेंदबाजी की। पहले ओवर में छह रन बने। भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ रहा है। गेंदबाजों को स्विंग मिल रही है।
IND vs ENG Live Score: भारत को पहला झटका
भारत को तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रीस टॉप्ली ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। इस पूरे टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए विराट का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। विराट ने नौ गेंद में नौ रन बनाए। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाने ऋषभ पंत आए हैं।
LIVE MATCH UPDATE :- https://www.icc-cricket.com
+ There are no comments
Add yours