LCA Mark 1A

LCA Mark 1A: लड़ाकू विमान वायुसेना को इस दिन सौंपेगा HAL

LCA Mark 1A

भारतीय वायुसेना को पहला LCA Mark 1A फाइटर जेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। विमान को पहले इस साल फरवरी-मार्च तक वायु सेना को सौंपने की योजना थी लेकिन किसी न किसी कारण से इसमें बदलाव हो रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 15 अगस्त तक सौंपने का लक्ष्य रखा है। वहीं वायु सेना प्रमुख सहित शीर्ष अधिकारी इस प्रतिष्ठित परियोजना में हुई प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

LCA Mark 1A से बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

HAL 15 अगस्त को कर सकता है डिलीवर

एएनआई, नई दिल्ली। LCA Mark 1A Fighter Jet: भारतीय वायुसेना की बहुप्रतीक्षित आस 15 अगस्त तक पूरी होने वाली है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) ने 15 अगस्त तक पहला LCA Mark 1A फाइटर जेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन में समस्या और अमेरिकी इंजन निर्माता की ओर से इंजनों की आपूर्ति में देरी की वजह से यह विलंब हुआ है।

सॉफ्टवेयर संबंधी हो रही समस्याएं

रक्षा सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ समस्याएं रही हैं। हम इन मुद्दों को हल करने की दिशा में काम कर रहे हैं। विमान को पहले इस साल फरवरी-मार्च तक वायु सेना को सौंपने की योजना थी, लेकिन किसी न किसी कारण से इसमें बदलाव हो रहा है। भारतीय वायु सेना चाहती है कि उसे उसके द्वारा बताई गई सभी महत्वपूर्ण विशिष्टताओं वाला फाइटर जेट मिले।

बारीकी से नजर रख रही IAF

वायु सेना प्रमुख सहित शीर्ष अधिकारी इस प्रतिष्ठित परियोजना में हुई प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा है कि अमेरिका द्वारा जीई-404 इंजनों की आपूर्ति में देरी के कारण ऑर्डर किए गए 83 LCA Mark 1A के कार्यक्रम में पहले ही कई महीनों की देरी हो चुकी है। उनके पास अन्य उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाएं होने के कारण यह देरी हुई है।

Amazon Shopping now:- Amazon.in

shopping now :- bestseller99.com

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours