Last phase of Lok Sabha elections-लोकसभा चुनाव के सातवें और आख़िरी चरण का मतदान 1 जून यानी आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है.
आख़िरी चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. साथ ही ओडिशा विधानसभा के लिए 42 सीटों पर भी मतदान हो रहा है.
इस चरण में क़रीब 10.06 करोड़ मतदाता देशभर के 10.9 लाख पोलिंग स्टेशन पर वोट करेंगे. इसमें 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला वोटर हैं.
जिन 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है वो हैं- बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़.
सातवें चरण के 57 लोकसभा केंद्रों में कुल 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती, रविशंकर प्रसाद और हरसिमरत कौर बादल जैसी हस्तियां की किस्मत का फैसला होगा.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरण में चुनाव, 4 जून को आएगा परिणाम
लोकसभा चुनाव 2024: इन सीटों पर है मतदान
बिहार (08 सीटें) – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद
हिमाचल प्रदेश (04 सीटें) – कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर,
शिमलाझारखंड (03 सीटें) – राजमहल, दुमका, गोड्डा
ओडिशा (06 सीटें)- मयूरगंज, बालासौर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर
पंजाब (13 सीटें)- गुरदासपुर, अमृतसर, खडूरसाहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फ़तेहगढ़ साहिब, फ़रीदकोट, फ़िरोज़पुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
उत्तर प्रदेश (13 सीटें) – महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज
पश्चिम बंगाल (09 सीटें) – दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयानगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
चंडीगढ़ (01 सीट) – चंडीगढ़
+ There are no comments
Add yours