Kangana Ranaut slapped
Kangana Ranaut slap: लोकसभा के चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सीट मंडी से कंगना रणौत को जीत का ताज सजा है। कंगना रनौत ने लोकसभा के चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया है। आज कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जाते समय Mohali Airport पर महिला सिपाही ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा चुनाव सांसद कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान महिला ने थप्पड़ मार दिया। वह उस समय हुआ जब कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत के दिए हुए बयान किसानों के प्रति लेकर उस बयान से महिला सिपाही नाराज थी।
सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित महिला सुरक्षा कर्मी सीआईएसएफ में तैनात थी जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं। उसके बाद महिला सुरक्षा कर्मी ने किसानों के लिए बात की आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर बहस हो गई। इसके बाद आरोप लग रहे है कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया। हालांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है।
कंगना रनौत ने जारी किया वीडियो संदेश
कंगना रनौत ने वीडियो संदेश मे कहा कि नमस्ते दोस्तों, मेरे पास बहुत फोन आ रहे हैं, मीडिया वालो के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी। कंगना रनौत ने कहा सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मैं सुरक्षित हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ। सिक्योरिटी चेक के दौरान जैसी ही मैं निकली तो दूसरे कमरे से एक महिला सुरक्षा कर्मी निकली और उन्होंने मुझे साइड से आकर मेरा से बात करते हुए जो बयान मनै किसानों के प्रति कहा हुए से उस बात को लेकर मेरे फेस पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगीं।
+ There are no comments
Add yours