Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: अभिनेत्री व भाजपा सांसद आज सोमावर को साइबर सिटी गुरुग्राम में आयोजित अमर उजाला के वैचारिक संवाद में शिरकत की है।

इस कार्यक्रम में खेल, राजनीति और धर्म से लेकर मनोरंजन जगत की हस्तियां शामिल हुई हैं। साइबर सिटी गुरुग्राम में हो रहे अमर उजाला के वैचारिक संवाद कार्यक्रम में देश की जानी मानी शख्सियतों, नीति नियंताओं, विचारकों और विशेषज्ञों के विचार जानने और उनसे रूबरू होने का मौका मिल रहा है। दिग्गज अदाकारा और भाजपा सांसद कंगना रणौत भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची हैं। यहां उन्होंने कई दिलचस्प बातें साझा की हैं…

 नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह से। अब सेंसर बोर्ड में फिल्म फंस गई है। क्या कहेंगी ? सवाल:’आपातकाल’ लोकतंत्र के लिए काला अध्याय, जब उस पर फिल्म आ रही है तो उस पर सवाल होंगे। आपने इस विषय को चुना फिल्म बनाने के लिए, आज इस पर इतने विचार हैं।

कंगना रणौत ने इस दौरान उन्होंने अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की। आइए जानते हैं…

यह फिल्म हमारे संविधान से जुड़ी एक अदभुत घटना को हमारे पास लाता है। यह हमारा अधिकार है कि हम इस विषय पर बात करें। लेकिन, तीन-चार दिन पहले इस पर बैन लगा देना। कंगना: मुझे तो नहीं लग रहा कि किसी तरह की डिबेट और तर्क वितर्क हो रहे हैं। मुझे लग रहा है कि बंदूके तन रही हैं। सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म क्लियर कर दी थी। जाहिर सी बात है इस फिल्म पर बैन लगा दिया है कि मैंने बहुत सारे ग्रुप्स से कहा है कि किसी को इस पर आपत्ति है तो हम अपना पक्ष रखेंगे। इसका आधार क्या है हम उपलब्ध कराएंगे। अगर आधारहीन लगा तो निकालेंगे। हमारे साथ कोई डिबेट नहीं हुई है। न ही कोई बात की गई है। मुझे लगता है कि इसका नाम अब इमरजेंसी से बदलकर नो वन किल्ड इंदिरा गांधी रखना चाहिए।

अमर उजाला के मंच पर कंगना रणौत, कहा- ‘मेरी आवाज दबाई जा रही है’

सवाल: मैं आपमें एक निराशा का भाव देख रही हूं?
कंगना: बिल्कुल मैं एक क्रिएटिव पर्सन मैं निराश हूं। मेरी आवाज दबाई जा रही है। सत्य घटना पर आधारित फिल्म को नहीं दिखाए जाने का मुझ पर दबाव डाला जा रहा है। इंदिरा गांधी का निधन बिजली कड़कने से नहीं हुआ था। उनके ऊपर पेड़ नहीं गिरा था।

ये भी पढ़ें…

Jammu Kashmir Election: भाजपा में पीढ़ी परिवर्तन से नए और पुराने नेतृत्व में संघर्ष, समन्वय की कमी; डैमेज कंट्रोल जारी

Kedarnath: Helicopter MI-17 से छिटक कर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, केदारनाथ में थारु कैंप के पास एक हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया।

Haryana Election: हरियाणा में अब 1को नहीं 5 अक्तूबर को मतदान, जम्मू कश्मीर में भी मतगणना की तारीख बदली

Shambhu Border: पर किसान महापंचायत: शंभू बाॅर्डर पर पहलवान विनेश फोगाट को सम्मानित, कहा-मैं अपने परिवार के बीच आई हूं, इनकी सुनिए

Paris Paralympics 2024: पहली भारतीय Preeti Pal ने 100 मीटर रेस में मेडल जीत रचा इतिहास,भारत के अब पेरिस पैरालंंपिक में 3 मेडल हो गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours