Jharkhand Election:

Jharkhand Election: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों में से 235 करोड़पति और 174 दागी हैं। इसमें से केवल 11% महिलाएं चुनाव मैदान में हैं।

Jharkhand Election: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर कुल 683 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले दौर के सबसे अमीर प्रत्याशी निर्दलीय कंदोमणि भूमिज हैं, जिनकी संपत्ति 80 करोड़ रुपये की है। इनमें से 34 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। 

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 43 सीटों पर कुल 683 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 73 (11%) महिला उम्मीदवार हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 13 नवंबर को पहले और 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिमार्म्स (ADR) ने पहले चरण के उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों पर रिपोर्ट प्रकाशित की है।

कितने उम्मीदवार दागी?
हलफनामे की अस्पष्टता के कारण तोरपा (एसटी) सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार ब्रजेंद्र हेमरोम का ब्योरा शामिल नहीं किया गया है। एडीआर ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 683 उम्मीदवारों में से 682 के शपथ-पत्रों का विश्लेषण किया है।

682 में से 174 उम्मीदवारों (26 फीसदी) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 127 उम्मीदवारों (19 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

किस पार्टी ने कितने दागियों को दिया टिकट?
प्रमुख पार्टियों में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार भाजपा के हैं। भाजपा के 36 में से 20 उम्मीदवारों (56%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों में से 11 (65%), झामुमो के 23 उम्मीदवारों में से 11 (48%), बसपा के 29 उम्मीदवारों में से 8 (28%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजद के 5 उम्मीदवारों में से 3 और जदयू के दोनों उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों में से 8 (47%), झामुमो के 23 उम्मीदवारों में से 7 (30%), बसपा के 29 उम्मीदवारों में से 6 (21%), राजद के 5 उम्मीदवारों में से 3 (60%) और जदयू के 2 उम्मीदवारों में से 2 (100%) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गंभीर आपराधिक मामले वाले उम्मीदवारों की बात करें तो प्रमुख दलों में से भाजपा के 36 उम्मीदवारों में से 15 (42%) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307 और बीएनएस धारा 109) से संबंधित घोषित मामलों वाले 40 उम्मीदवार हैं। 11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं। 4 उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध हत्या से संबंधित मामले (पुरानी आईपीसी धारा-302) घोषित किए हैं।

कितने करोड़पति प्रत्याशी मैदान में?
2024 में पहले चरण में उतरे 682 प्रत्याशियों में से 34 फीसदी यानी 235 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इन सभी प्रत्याशियों के औसत धन की बात करें तो 2.16 करोड़ रुपये है। 63 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या इससे ज्यादा है। 78 उम्मीदवारों की दौलत दो से पांच करोड़ के बीच है। 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति वाले 198 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दौलत 10 लाख से 50 लाख है उनकी संख्या 199 है। 144 प्रत्याशियों की संपत्ति 10 लाख से कम की है।

संपत्ति का मूल्यउम्मीदवारों की संख्याउम्मीदवारों का प्रतिशत
रु. 5 करोड़ और उससे अधिक639.24%
रु. 2 करोड़ से रु. 5 करोड़7811.44%
रु. 50 लाख से रु. 2 करोड़19829.03%
रु. 10 लाख से रु. 50 लाख19929.18%
रु. 10 लाख से कम14421.11%

किस पार्टी ने कितने करोड़पतियों को दिया टिकट?

पहले चरण में प्रमुख दलों में भाजपा के 36 उम्मीदवारों में से 30 (83%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके बाद झामुमो के 23 उम्मीदवारों में से 18 (78%), कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों में से 16 (94%), बसपा के 29 उम्मीदवारों में से 7 (24%), राजद के 5 उम्मीदवारों में से 4 (80%) और जदयू के 2 उम्मीदवारों में से 2 (100%) ने 1 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन सभी प्रत्याशियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति घोषित की है।

सबसे अमीर उम्मीदवार के पास 80 करोड़ की संपत्ति
भूमिज की कुल संपत्ति 80 करोड़ है। पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी सिंहभूम जिले की पोटका (एसटी) सीट से निर्दलीय कंदोमणि भूमिज हैं। दूसरे नंबर पर पलामू के डाल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा नंद त्रिपाठी हैं, जिनकी संपत्ति 70.91 करोड़ रुपए है। वहीं, रांची सीट से निर्दलीय उतरे आयुष रंजन तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। आयुष की कुल संपत्ति 70.55 करोड़ है। 

कितने पढ़े-लिखे हैं उम्मीदवार?
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीदवारों की शिक्षा का विवरण भी दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 308 (45%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 348 (51%) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। 6 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। इसके अलावा, 18 उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर घोषित किया है और 2 उम्मीदवार निरक्षर हैं। 

कितने उम्रदराज हैं उम्मीदवार? 
रिपोर्ट में उम्मीदवारों के आयु का ब्योरा भी शामिल है। 267 (39%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 348 (51%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 67 (10%) उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। 

ये भी पढ़ें…

Ravi River: बैसाखी से पहले बंद होगा पाकिस्तान जाने वाला रावी नदी का पानी, लाहौर तक बहता है दरिया उड़ी हमले के बाद भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है

Air Pollution: प्रदूषक प्रभावित कर रहे जैविक घड़ी,वायु प्रदूषण से दिल हो रहा बीमार, समय से पहले 45 लाख मौतें

Maharashtra Assembly Elections: 8 से 14 नवंबर तक 11 रैलियां करेंगे पीएम मोदी,महाराष्ट्र के चुनावी रण में ये नेता भी दिखाएंगे जौहर

Terrorist Attack: सेना ने उड़ाया ठिकाना; श्रीनगर में एक विदेशी आतंकी ढेर, बांदीपोरा-अनंतनाग में मुठभेड जारी







You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours