Israel-Hezbollah

Israel-Hezbollah: IDF का दावा- हमास के लेबनान प्रमुख फतेह शेरिफ हुआ ढेर, लेबनान में इस्राइल का हमला जारी

Israel-Hezbollah: इस्राइली सेना के अनुसार फतेह शेरिफ लेबनान में हमास की आतंकवादी गतिविधियों को हिजबुल्ला के गुर्गों के साथ मिलकर काम करने के साथ-साथ लेबनान में गुर्गों की भर्ती करने और हथियार हासिल करने के हमास के प्रयासों के लिए जिम्मेदार था।

आईडीएफ: ने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा- हमास आतंकवादी संगठन में लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ को इस्राइली वायुसेना के सटीक हमले में मार गिराया गया। इस्राइली सेना ने दावा किया है कि हमास में लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ को मार गिराया गया है।

इस्राइली सेना के अनुसार फतेह शेरिफ लेबनान में हमास की आतंकवादी गतिविधियों को हिजबुल्ला के गुर्गों के साथ मिलकर काम करने के साथ-साथ लेबनान में गुर्गों की भर्ती करने और हथियार हासिल करने के हमास के प्रयासों के लिए जिम्मेदार था।

आईडीएफ और आईएसए ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे जो इस्राइल राज्य के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करता है। वहीं आईडीएफ की तरफ से आगे बताया गया कि फतेह शेरिफ एक मान्यता प्राप्त संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी का सदस्य भी था, और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी शिक्षक संघ का प्रमुख था।

ये भी पढ़ें…

  1. नेपाल में भारी बारिश का कहर, 100 से ज्यादा की मौत ,बह गए दर्जनों पुल |

2. IPL Retention Rule: टीमें 6 खिलाड़ी कर सकती हैं रिटेन, वापस आया RTM, जानिए सबकुछ बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला ?

3.Khabron Ke Khiladi: सीएम पद की खींचतान का क्या होगा परिणाम हरियाणा में बागी किसका करेंगे ज्यादा नुकसान,

4. Petrol-Diesel: 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है:

5. Samsung Galaxy S24 FE

The Big Billion Days Sale 2024 | From 27-September-2024

Flipkarthttps://www.flipkart.com

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours