India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए घोषित, बुमराह को नहीं दिया गया आराम

India vs Bangladesh: दोनों टीमों के बीच अब 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे ही दिन बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दोनों टीमों के बीच अब 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे ही दिन बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें भी टीम में शामिल रखा है। बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज यश दयाल और आकाश दीप ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है, भारत ने इस टेस्ट मैच के लिए वही टीम बरकरार रखी है जो पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि जबकि सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी टीम के साथ यात्रा करेंगे। चेन्नई टेस्ट में भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। इस मैच में यश दयाल को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। अब देखना होगा कि टीम कानपुर टेस्ट के लिए एकादश में कोई बदलाव करती है या इसी टीम के साथ उतरने का फैसला करेगी।

शमी की नहीं हुई वापसी
भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मैदान पर वापसी का इंतजार और बढ़ गया है। पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के बाद से चोटिल होने के कारण फिट होने की राह पर दिख रहे शमी को पहले टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया था। उस वक्त लग रहा था कि शायद चयनकर्ता शमी को पूरी तरह फिट होने के लिए कुछ और समय देना चाहते हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए घोषित हुई टीम में भी उनका नाम नहीं है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था। लेकिन इस टीम के लिए खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं रखा गया। पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे? या उन्हें अभी वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है…
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

ये भी पढ़ें…

RG Kar Case: आरजी कर अस्पताल मे जूनियर डॉक्टरों का हुआ बड़ा खुलासा, आरजी कर अस्पताल में मंगाई जाती थीं घटिया दवाएं; कई मरीजों की हुई जान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया दिल्ली सरकार में ही मंत्री रहीं आतिशी सीएम की कुर्सी संभालेंगी.

सुनीता विलियम्स ने तोड़ी चुप्पी, कई महीनों से अंतरिक्ष में ‘फंसीं’बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो…

सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, विमानों की लैंडिंग बंद

DRDO: करने जा रहा है ताबड़तोड़ कई मिसाइल टेस्ट, भारत को मिलेगी नई पहचान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours