IND vs NZ: 147 साल में ऐसा करने वाली पहली टीम,भारत ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

IND vs NZ: 147 साल में ऐसा करने वाली पहली टीम,भारत ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

IND vs NZ: Most sixes by a team in a calendar year: एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली टीम है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने वो कर दिखाया है, तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम को दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम नहीं कर पाई है. बता दें, भारत को जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा, जो 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हुए. वहीं दिन के तीसरे सेशन में भारत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

भारत से पहले कोई भी टीम यह नहीं कर पाई थी. भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में 100 छक्के लगाने वाली पहली टीम बनी है. भारत ने इस साल अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो, इंग्लैंड के खिलाफ पांच और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेली है

टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रही है, जबकि उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और उस सीरीज का पहला मैच इसी साल खेला जाएगा. ऐसे में भारत के पास इस आंकड़े को बढ़ाने का बेहतरीन मौका है.

टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले इंग्लैंड के नाम था, जिन्होंने 2022 में 89 छक्के लगाए थे. भारत के लिए इस कैलेंडर ईयर का 100वां छक्का विराट कोहली ने लगाया. विराट ने 30वें ओवर की पहली गेंद पर एजाज पटेल की गेंद पर डाउन द ग्राउंड छक्का लगाया था.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी टीम इंडिया ही है, जिसने 2021 में 87 छक्के लगाए थे, जबकि न्यूजीलैंड ने 2014 में 81 छक्के लगाए थे और वो चौथे स्थान पर हैं. लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी न्यूजीलैंड है, जिसने 2013 में 71 छक्के जड़े थे. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था

भारत के लिए यशस्वी जयसवाल इस साल सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल टेस्ट मैचों में 29 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही भारत ने इस साल सभी फॉर्मेट में मिलाकर 300 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. भारत ने लगातार तीसरी साल यह कारनामा किया है, जब उसने 300 अंतरराष्ट्रीय छक्के एक कैलेंडर ईयर में लगाए हो.

शुभमन गिल और कप्तान रोहित 16 और 11 छक्कों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान नंबर पर हैं. जयसवाल एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट छक्के लगाने का कारनामा भी दर्ज करने के करीब हैं, जिसमें पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम 2014 में 33 छक्कों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं.

shopping link : — AMAZON.IN

यह भी पढ़ें:

Baba Siddique: मुंबई पुलिस का बड़ा दावा, ऑस्ट्रेलिया-तुर्की में बनी पिस्तौल से मारी गई बाबा सिद्दीकी को गोली

New Government Haryana: सरकार बनाने का दावा पेश किया, नायब सैनी के हाथों में ही रहेगी प्रदेश की कमान

Baba Siddiqui murder : खुल रही हैं परतें, अगस्त में ही बुन लिया था एनसीपी नेता की हत्या की साजिश का तानाबाना

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours