IND vs BAN

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे T20 में 86 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs BAN

Cricket Score Today, India vs Bangladesh 2nd T20 2024: भारतीय टीम का सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश से है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी। तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही |

IND vs BAN T20 Score: India vs Bangladesh 2nd T20 Match Scorecard Today Arun Jaitley Stadium

IND vs BAN: भारत ने जीता मुकाबला
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 86 रनों से हराया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाए जो 39 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से बल्ले के बाद गेंद से नीतीश रेड्डी ने उम्दा प्रदर्शन किया और दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, पिछले मैच में प्रभावित करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लिए। दिलचस्प बात यह रही कि भारत के हर गेंदबाज को विकेट मिला। नीतीश और वरुण के अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग के खाते में एक-एक विकेट आए।

भारत के लिए अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और बल्ले के बाद गेंद से भी अहम योगदान दिया। भारत ने इस तरह टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी खराब रही और महमूदुल्लाह को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। बांग्लादेश ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और उसके बल्लेबाज साझेदारी नहीं निभा सके जिसका उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। दोनों टीमों के बीच अब इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 अक्तूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

LINKN SHOPPING NOW :– www.flipkart.com

ये भी पढ़ें…

IND vs BAN Live Score: पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस

Rudrapur News: आरोपी ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की थी , नशीले इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.

Israel-Hezbollah: IDF ने गाजा और लेबनान पर गिराए बम, हिजबुल्ला ने इस्राइल के कई शहरों पर दागे रॉकेट, 10 घायल;

Amethi Murder Case: चार हत्याओं की ये है असल वजह इस कारण से दूर हुए चंदन और पूनम ?

IND-W vs PAK-W: भारत ने पाकिस्तान को दी 6 विकेट से मात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours