IMD

IMD ने दी अच्‍छी खबर : दिल्‍ली-NCR सहित देश के कुछ राज्‍यों में बारिश की संभावना जताई गई है.जानिए कहां-कहां होगी बारिश

IMD

IMD मौसम विभाग ने भीषण गर्मी से जूझ रहे देश के उत्तर पश्चिमी इलाके के लिए अच्‍छी खबर दी है.IMD इन राज्‍यों में आज बदलेगा मौसम दिल्‍ली-एनसीआर सहित आज देश के कुछ राज्‍यों में बारिश की संभावना जताई गई है.

नई दिल्‍ली :उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India)

IMD मौसम विभाग से आज राहत भरी खबर आई है.मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बुधवार को गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है और अगले दो-तीन दिन में तापमान में गिरावट की भी उम्मीद है.

राज्यों में करोड़ों लोगों को पिछले कई हफ्तों से भीषण गमी और हीटवेव (Heat Wave) का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से राजस्थान समेत कई राज्यों में लोगों की हीटवेव से जुड़ी बीमारियों की वजह से मौत तक हो चुकी है. हालांकि भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग से आज राहत भरी खबर आई है.INSAT 3D सेटेलाइट की ताजा तस्वीरों में जम्मू कश्मीर के ऊपर हर तरफ घने बादल दिख रहे हैं. अगले कुछ घंटे में जब ये बादल आगे बढ़ते हुए उत्तर-पश्चिम भारत के इलाके में पहुंचेंगे तो दिल्ली-NCR समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में हल्‍की बारिश का अनुमान जताया गया है.

कई जगह 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण बिहार और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कम से कम दस स्थानों पर मंगलवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया या उससे अधिक हो गया. उत्तर प्रदेश का ओरई 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours