IGI Airport
IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की टर्मिनल-1 की फोरकोर्ट की छत शुक्रवार को हुई तेज बारिश में गिर गई जिसमें एक कैब चालक की मौत हो गई। इस घटना से IGI Airport दिल्ली एयरपोर्ट का कामकाज संभालने वाली एजेंसी डायल सवालों के घेरे में है। डायल की कार्यप्रणाली और एयरपोर्ट के देखरेख में हुई लापरवाही इस घटना के बाद से उजागर हो गई है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 के फोरकोर्ट में हुए हादसे ने एयरपोर्ट संचालन का जिम्मा संभाल रही एजेंसी (डायल) की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
एक बार फिर उसी तरह की घटना यह दर्शाती है कि छत की देखरेख के प्रति डायल ने गंभीरता नहीं बरती। करीब दो घंटे उड़ानों का संचालन बंद करना पड़ा।
जमा हो गया था छत पर पानी
छत के भीतर लोहे के ढांचे के रंगरोगन का कार्य लंबे समय से नहीं हुआ है। क्षतिग्रस्त हिस्से पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि ऐसा लगता है कि इसमें जंग लगा है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि छत के ऊपरी हिस्से में वर्षा के समय एकत्र पानी की निकासी के लिए जो पाइप नेटवर्क है, उसकी सफाई इस वर्ष नहीं हुई, जिसके कारण एकत्रित वर्षा के पानी का बहाव या तो हुआ नहीं या फिर बेहद धीमी रफ्तार से हुआ
एक स्थिति ऐसी आई होगी जब छत पर जमा पानी का दबाव सहन नहीं कर पाया, और झुकने लगा। छत का भार इतना अधिक हो गया कि इसे थामने के लिए खड़े लोहे के खंभे झुक गए और छत नीचे गिर पड़ी।
Shopping now … :- bestseller99.com
+ There are no comments
Add yours