Hezbollah: हिजबुल्ला ने ली नेतन्याहू के घर पर हमले की जिम्मेदारी; लेबनान से ड्रोन के जरिए बनाया गया था निशाना, बीते शनिवार को लेबनान से नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किया गया था, जिसके बाद इस हमले का शक हिजबुल्ला पर जताया जा रहा था। अब खुद हिजबुल्ला ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
हिजबुल्ला ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हिजबुल्ला ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हाल ही में हुए ड्रोन अटैक की जिम्मेदारी हिजबुल्ला ने ली है। बयान में आतंकी संगठन ने कहा है कि हम हम नेतन्याहू को निशाना बनाने वाले ड्रोन ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को लेबनान से नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किया गया था,अब खुद हिजबुल्ला ने इसकी जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद इस हमले का शक हिजबुल्ला पर जताया जा रहा था। इस हमले के बाद इस्राइली प्रधानमंत्री ने हिजबुल्ला को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
इस्राइली प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कह था कि ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्ला ने मेरी और मेरी पत्नी की हत्या का प्रयास करके गंभीर गलती की है। उनका यह प्रयास मुझे और इस्राइल को उसका भविष्य सुरक्षित रखने को लेकर हमारे दुश्मनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने से रोक नहीं सकते।
ये भी पढ़ें…
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
IND vs NZ: 147 साल में ऐसा करने वाली पहली टीम,भारत ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास
+ There are no comments
Add yours