Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी है,गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं कई शुभ योग |

Ganesh Chaturthi 2024: इस विधि से करें बप्पा की पूजा 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी है, जबकि गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024 को किया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं कई शुभ योग इस दिन ब्रह्म योग बन रहा है, जो रात 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में उन्हें प्रथम पूज्य देवता माना जाता है। किसी भी नए कार्य की शुरुआत भगवान गणेश के नाम से करने पर उसमें सफलता अवश्य मिलती हैं। इस दौरान विष्टि, बव करण के साथ चित्रा नक्षत्र का संयोग भी बनेगा। इस तिथि पर विघ्नहर्ता की आराधना करने से बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है।उन्हें विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि गणेश जी सभी भक्तजनों के दुखों और कष्टों को हर लेते हैं। 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी है, जबकि गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024 को किया जाएगा। इस दिन ब्रह्म योग बन रहा है, जो रात 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

इस दिन भक्तजन बप्पा को घर लाते हैं, और करीब 10 दिनों तक उनकी आराधना करते हैं। भारत में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश पूजन के लिए गणेश चतुर्थी का दिन उत्तम माना जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है। ऐसे में विघ्नहर्ता की पूजा करने से जीवन में खुशियों का वास बना रहता है। इसी कड़ी में आइए गणेश पूजन विधि के बारे में जान लेते हैं।

भगवान गणेश की पूजा विधि
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर आप सुबह ही स्नान कर लें, और साफ वस्त्रों को धारण करें। अब गणेश जी की प्रतिमा लें, और उसे चौकी पर स्थापित कर दें। वास्तु के अनुसार गणेश जी की प्रतिमा को घर के केंद्र में और पूर्व दिशा में रखें। इस दिशा में मूर्ति रखने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, और परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। इसके बाद गणेश मंत्रों का जप करते हुए चारों तरफ गंगाजल का छिड़काव करें। अब आप बप्पा को सिंदूर अर्पित करें। फिर उन्हें फूल और मिठाई चढ़ाएं। इसके बाद बप्पा को 21 लड्डुओं का भोग लगाएं। अब गणेश चतुर्थी की कथा सुनें। अतं में गणेश चालीसा व आरती पढ़कर पूजा समाप्त करें।

गणेश जी की आरती 
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

ये भी पढ़ें…

PM Modi: पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे वैश्विक मुद्दों पर मंथन होगा

Kangana Ranaut: अभिनेत्री व भाजपा सांसद आज सोमावर को साइबर सिटी गुरुग्राम में आयोजित अमर उजाला के वैचारिक संवाद में शिरकत की है।

Jammu Kashmir Election: भाजपा में पीढ़ी परिवर्तन से नए और पुराने नेतृत्व में संघर्ष, समन्वय की कमी; डैमेज कंट्रोल जारी

Kedarnath: Helicopter MI-17 से छिटक कर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, केदारनाथ में थारु कैंप के पास एक हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया।

Haryana Election: हरियाणा में अब 1को नहीं 5 अक्तूबर को मतदान, जम्मू कश्मीर में भी मतगणना की तारीख बदली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours