Bihar

Bihar: सरकारी स्कूल में हुई वारदात,स्कूल में घुसकर हेडमास्टर को गोली मारी

Bihar Nalanda

यह घटना Bihar की नालंदा की है नालंदा में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस के उद्घाटन के लिए Bihar के नालंदा आए हुआ थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम मे सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और वरीय नेता पीएम के कार्यक्रम को लेकर नालंदा में मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर नालंदा मे एक बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े स्कूल परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को गोली मार दी। इस घटना के बाद स्कूल मे परिसर में हड़कंप मच गया।
उस दौरान ही प्रधानाध्यापक को घायल व्यवस्ता मे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फौरान घायल को उनका इलाज चल रहा है। मामला एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत तेल्हाड़ा हाई स्कूल का है। तेलहाड़ा हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए हैं।

हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि इस वारदात में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। कुल चार बदमाशों की इसमें भूमिका सामने आई है। पुलिस हिरासत में लिए गए है इस संदिग्धों मामले मे गोलीबारी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठकर फोन पर बात कर रहे थे

वहीं नालंदा के स्कूल में घुसकर गोली मारने की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि बुधवार को 9 बजकर 25 मिनट के करीब एक बदमाश स्कूल परिसर में घुस आया। उस वक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठकर फोन पर बात कर रहे थे। इसी बीच गमछा डाले बदमाश हाथ में पिस्तौल लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास आया और पैर में गोली मार दी।प्रधानाध्यापक के बाएं पैर में एक गोली लगी है। इसके बाद आनन फानन में प्रभारी प्रधानाध्यापक को एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सहकर्मियों के द्वारा भर्ती कराया गया।

बदमाश पहले बाहर बुला रहा था प्रधानाध्यापक संतोष कुमार लेकिन नहीं गए

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि बदमाश पहले उन्हें बाहर बुला रहा था जब वह स्कूल परिसर के बाहर नहीं गए तो विद्यालय के कार्यालय में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इसके पूर्व भी बदमाशों के द्वारा स्कूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना की गई थी। छात्रों के द्वारा शिकायत नहीं करने के कारण पुलिस के द्वारा बदमाश को पकड़ कर छोड़ दिया गया था। प्रधानाध्यापक के ट्रेनिंग में चले जाने के कारण वह वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर स्कूल में कार्यरत हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours