Airports

Airports:देश मे मगंलवार वाले दिन को 41 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी इन सभी ई-मेल्स से एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी गई है ?

Airports

नई दिल्ली: Airports को बम से उड़ाने की धमकी प्राप्त हुई देशभर में आज 41 Airports को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं। वहीं बम से उड़ाने की धमकी से एयरपोर्टों पर हड़कंप की स्थिति बन गई। ई-मेल मिलने के बाद अलग-अलग सभी आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश के 41 हवाईअड्डों को मंगलवार को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। हालांकि एयरपोर्ट्स पर बम की सूचना मिलके के बाद सुरक्षा एजेंसियों चौकन्नी हो गईं और घंटों तक जांच अभियान चलाया गया। पूरी जांच में कहीं भी कोई बम नहीं मिला, जिसके बाद सुरक्षा उनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया।

Airports पर भेजा गया ई-मेल दोपहर में 12.40

सूत्रों से बताया जा रहा है कि इन सभी 41 Airports पर जिस ई-मेल आईडी से मैसेज मिला वह आईडी ‘exhumedyou888@gmail.com‘इस नाम से बनाई गई थी। इन सभी Airports को दोपहर करीब 12.40 बजे ई-मेल प्राप्त हुए। सूत्रों ने बताया कि संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद Airports ने आकस्मिक उपाय किए। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने भी सघन जांच अभियान चलाया और एयरपोर्ट्स की गहनता से जांच की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours