Air India
Air India: एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हो रही है।हवाई जहाज के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई है। इसके चलते विमान हवा में ही चक्कर लगा रहा है।
त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि हवाई जहाज के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई है। तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हुई। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। काफी प्रयासों के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। इसके चलते विमान हवाई अड्डे पर नहीं उतर पा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तैनात की गई हैं।
एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई। इसके बाद पायलट में इमरजेंसी घोषित करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक 140 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान AXB613 त्रिची से शारजाह जा रहा था। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि विमान को उतरने में समस्या हो रही है। ईंधन कम करने के लिए विमान के हवा में ही उड़ाया जा रहा है। एयरपोर्ट के पास विमान चक्कर काट रहा है। स्थानीय समाचार रिपोर्ट के मुताबिक विमान 4255 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा है। इसके साथ ही विमान अन्नावासल क्षेत्र में कई बार चक्कर लगा चुका है। वहीं आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड बुलाई गईं हैं।
Hyper-conversions, BIG-TIME EPC’s, Neuroscientist-endorsed product. Go HERE to get your link: https://realgeniuswave.com/Affiliates/ NEW OFFER: From the 8-figure VSL team behind Billionaire Brain Wave. Test your traffic & watch the big EPC’s roll in.
ये भी पढ़ें…
Ratan Tata: अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू,श्मशान घाट में पुलिस ने रतन टाटा को दी सलामी,
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे T20 में 86 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs BAN Live Score: पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस
+ There are no comments
Add yours