Agniveer Rally Bharti – अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। 1 जुलाई से 10 जुलाई तक उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में इस रैली के लिए प्रसाशन के अधिकारी और सैन्य के बीच बैठक की गई थी जिसमे कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गए है।
Agniveer Rally Bharti का कार्यक्रम ऐसा रहेगा
इसमें पहले दिन लगभग 1 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले है। इस प्रकार से हर दिन 1000 अभ्यर्थी हर दिन शामिल होगे।
इसी प्रकार 3 जुलाई अजमेर और पाली, 4 जुलाई के दिन अजमेर और गंगा पुर, 5 जुलाई के दिन ब्यावर, 6 जुलाई के दिन दौसा और शाहपुर, 7 जुलाई के दिन भीलवाडा, 8 जुलाई के दिन फिर दौसा, 9 जुलाई के दिन कोटा और पाली जिले में रैली का आयोजन होने वाला है।
इसके बाद 10 और 11 जुलाई के दिन मेडिकल और रैली का समापन हो जायेगा।
Join Indian Army. https://www.joinindianarmy.nic.in
+ There are no comments
Add yours