18 dreaded prisoners escaped from Pakistan jail, the crime was executed in filmy style.

18 dreaded prisoners escaped from Pakistan jail, the crime was executed in filmy style. , वारदात को फिल्मी स्टाइल में दिया गया अंजाम

18 dreaded prisoners escaped from Pakistan jail, the crime was executed in filmy style.

18 dreaded prisoners escaped from Pakistan jail, the crime was executed in filmy style.रावलकोट जेल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित है। भागते समय एक कैदी की गोली लगने से मौत हो गई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित रावलकोट जेल से कम से कम 18 खतरनाक अपराधी एक सुरक्षाकर्मी पर हमला करने के बाद फरार हो गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि फरार कैदियों में से छह को मौत की सजा सुनाई गयी थी। घटना शुक्रवार को रावलकोट जेल में हुई जब एक कैदी ने सुरक्षाकर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर जेल की चाबियां छीन लीं।

एक कैदी की हुई मौत 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार होने वाले 18 कैदियों में से छह को मौत की सजा सुनाई गयी थी जबकि तीन अन्य कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि फरार होने की कोशिश कर रहे एक अन्य कैदी की गोली लगने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वह (कैदी) पांच वर्ष कैद की सजा काट रहा था। पुलिस ने इलाके में व्यापक खोज अभियान शुरू किया है। इस बीच, अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जेल प्रमुख समेत कुछ अन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

shopping now :- bestseller99.com

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours