India and South Africa
India and South Africa: के बीच शनिवार को होने वाले T20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बीच अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन उन्हें परेशान कर सकते हैं। विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे पर फिर भी सभी की नजरें होंगी और उन्हें कैगिसो रबादा से बचकर रहना होगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों का मैच मे अच्छा फॉर्म देखने को मिलेगा।
मार्को यानसेन कर सकते हैं तेज गेंदबाज से रोहित को परेशान
रोहित शर्मा T20 मैचों में नौ पारियों में मार्को यानसेन का सामना कर चुके हैं वैसे आंकड़ें रोहित के पक्ष में हैं फॉर्म में चल रहे यानसेन इसका फायदा उठा सकते हैं। रोहित शर्मा सिर्फ एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं। यह कोई मशहूर प्रतिद्वंद्विता नहीं है लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी समेत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उन्हें परेशान करते आए हैं।
रबादा के सामने कोहली को बरतनी होगी सावधानी
कोहली को रबादा की गेंदों का सामना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। रबादा 12 पारियों में चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा आठ मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनोमी रेट छह से कम रहा है। भारतीय टीम भले ही T20 विश्व कप में अभी तक अपराजेय रही है लेकिन विराट कोहली की फॉर्म चिंता का सबब है जो सात मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं।
पंत और महाराज में देखने मिलेगी टक्कर
यह मुकाबला रोचक होगा। ऋषभ पंत अभी तक सात मैचों में 171 रन बना चुके हैं और केशव महाराज ने 9 विकेट ले लिए हैं। पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले 10 ओवर में उनका सामना महाराज से हो सकता है। पंत को उनके गैर पारंपरिक शॉट्स खेलने से बचाने के लिए महाराज को सटीक गेंदबाजी करनी होगी।
अब उनका सामना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा जो 4.12 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट ले चुके हैं। डिकॉक को बुमराह के सामने बेहद संभलकर खेलना होगा। क्विंटन डिकॉक ने इस विश्व कप के 8 मैचों में 204 रन बनाए हैं।
India and South Africa T20:- https://www.icc-cricket.com
SHOOPING NOW :- bestseller99.com
+ There are no comments
Add yours