जस्टिस खन्ना ने पूछा कि अपना कहा था कि प्रारंभिक जब्ती अनिवार्य नहीं है इस पर ASG राजू ने कहा कि हमारी दलील थी कि जब्ती / कुर्की जरुरी नहीं है . इसके बिना भी दोष सिद्ध हो सकता है अगर हमने सच मे शरत रेढ़ी पर दबाब डाला होता |
तो उन्होने अलग भयान दिया होता . शरत रेढ़ी ने इतना कहा कि उन्होने केजरीवाल से मुलाकात कि थी .
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनीलोर्डिन्ग केस मे सीएम अरविंद केजरीवाल कि गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज ( 16 मई ) को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई हुई कल दोपहर 2 . 30 बजे होगी . कल 15 मिनट ED और 45 मिनट केजरीवाल का वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस करगे |
सुप्रीम कोर्ट मे आज सुनवयी के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 100 करोड़ रूपए मे से ईडी ने केवल 2 धनराशियों का हिसाब दिया है इस पर जस्टिक संजीव खन्ना ने अतिरिक्त शिलिश्टेर जर्नल ( ASG )
एसवी राजू ने पूछा क्या आपने इस धनराशि को घटाकर 45 करोड़ तो नहीं कर दिया है इस पर एएसजी राजू ने जाबाज दिया की नहीं , हमने कहा की 45 करोड़ रूपए का पता लगा लिया है |
+ There are no comments
Add yours