Israeli Army

Israeli Army ने कहा है कि दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह में “सैन्य गतिविधि” में रफ़ाह में आठ सैनिकों की मौत, हमास बोला- हमने दाग़े रॉकेट ?

Israeli Army

इसराइली मीडिया में ख़बरें हैं कि इसराइली मीडिया में ख़बरें हैं कि Israeli Army ने मारे जाने वाले एक व्यक्ति की पहचान एक कप्तान के रूप में की है बख्तरबंद गाड़ी के धमाका होने से आठ सैनिकों की मौत हो गई Isreali Army ने मारे जाने वाले एक व्यक्ति की पहचान एक कप्तान के रूप में की है बख्तरबंद गाड़ी के धमाका होने से आठ सैनिकों की मौत हो गई है.मारे गए अन्य लोगों के नाम बाद में सार्वजनिक किए जाएंगे.

सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि मृत सैनिकों के परिजनों को ख़बर दी गई है.

उधर, हमास के सशस्त्र गुट (इज़्ज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड) ने कहा है कि उन्होंने Israeli Army के एक बुलडोज़र पर रॉकेट दाग़ा था जिससे उसमें आग लग गई थी.

हमास के अनुसार मदद के लिए आई एक बख्तरबंद गाड़ी को भी उसने एक रॉकेट हमले का निशाना बनाया था, हमले ये ये गाड़ी ध्वस्त हो गई.

बीते कई सप्ताह से Israeli Army रफ़ाह में हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है. उसका कहना है कि हमास के आख़िरी कुछ बटालियन यहीं छिपे हुए हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours