Taliban Government
Taliban-Government- ने प्रतिबंध लगाए महिलाओं की शिक्षा, नौकरी और सार्वजनिक जगहों पर जाने पर इस प्रतिबंध लगाए Taliban Government उसके बाद कुछ महिलाओं ने शुरू में इन नए नियमों को तोड़ा और सड़कों पर प्रदर्शन किए.
Taliban Government को चुनौती उन्हें जल्द ही Taliban Government की पूरी ताक़त का अहसास हुआ उन्हें पीटा गया, अपमानित किया गया, जेल में डाला गया और यहां तक कि पत्थर से मार-मार कर मार डालने की धमकी तक दी गई.लेकिन राजधानी काबुल और अन्य शहरों में खाना, काम और आज़ादी की मांग को लेकर जो महिलाएं सड़कों पर उतरीं,
15 अगस्त 2021 को Taliban Government के कब्ज़े के बाद महिलाओं की आज़ादी पर लगाए गए प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ Taliban Government को चुनौती दी थी. हमने उन तीन महिलाओं से बात की 14 जून को Taliban Government के उस फैसले के 1000 दिन पूरे हो गए हैं, जिसमें छह साल से अधिक उम्र की लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
+ There are no comments
Add yours