Lucknow
Lucknow शहर में चिलचिलाती गर्मी से बाहर पड़ने वाले दुबग्गा इलाक़े और यहां की बसंत कुंज योजना में अपने फ़्लैट के नीचे खड़े 32 साल के अरशद लखनऊ विकास प्राधिकरण के टीम से दूसरे माले के फ़्लैट में पानी का इंतजाम करने के लिए बार-बार गुजारिश कर रहे हैं.
Lucknow शहर अरशद कहते हैं, “मैं यहाँ अपने फ्लैट मे 9 जून को आ गया था तब से अभी तक हमारे फ्लैट में पानी नहीं पहुच पाया है. मैं काम पर नहीं जा पा रहा हूँ क्योंकि मेरी पत्नी नौ महीने की गर्भवती हैं. इस महीना 29 जून को हॉस्पिटल से उनकी डिलीवरी डेट मिली है. मुझे फ़्लैट से 400–500 मीटर की दूरी पर पार्क से पानी भरकर लाना पड़ रहा है.”
अरशद की तरह Lucknow शहर मे यहाँ सैकड़ों लोग अफ़रा तफ़री में पहुंच रहे हैं. विस्थापित लोगों को यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए गए फ्लैट्स में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
40 से 45 डिग्री के तापमान में बसंतकुंज की इस जगह पर लोग बैट्री रिक्शा, लोडर से सामान लेकर आ रहे हैं और शिफ्टिंग कर रहे हैं.
+ There are no comments
Add yours