Kuwait Fire

Kuwait Fire:कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग लगने से 40 भारतीयों की मौत, 30 से ज्यादा घायल,पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने जताया शोक

Kuwait Fire

Kuwait Fire:कुवैत के दक्षिणी मंगफ इलाके में बुधवार को एक हादसा हो गया इस हादसे मे एक इमारत में आग लगने से 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत हो गई पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे पर शोक प्रकट किया है।

Kuwait Fire कुवैत के दक्षिणी मंगाफ में एक इमारत में भीषण आग लग गई. घटना में 40 भारतीयों की मौत हो गई.इनमें से कई भारतीय भी शामिल हैं। हादसे में 30 भारतीय घायल हुए हैं और तकरीबन 90 भारतीयों को रेस्क्यू किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में आग लग गई थी। जिस इमारत में यह भीषण आग लगी, उसमें 160 लोग मौजूद थे और सभी एक ही संस्थान में काम करते हैं। बताया गया है कि इन मजदूरों में कई भारत के रहने वाले थे। . कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के कई अस्पतालों में ले जाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल टीमें घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा देने की पूरी कोशिश कर रही हैं. उधर भारतीय दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूतावास का कहना है कि इस अग्निकांड में भारतीयों की मौत के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए +965-65505246 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास की तरफ से हर संभव मदद का एलान किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours