Reasi Attack

Reasi Attack जम्मू के हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकी शामिल, अमेरिकी एम-4 राइफल का किया गया इस्तेमाल; आतंकियों की तलाश जारी

Reasi Attack

जम्मू-कश्मीर आतंकियों की तलाश जारी हो गयी ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से रियासी व राजोरी के जंगल में अभियान चलाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय जांच National Investigation Agency और राज्य जांच एजेंसी की टीम ने सोमवार को घटनास्थल से सबूत जुटाने शुरु किए ।

शिवखोड़ी धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की भरी बस पर हमले में लश्कर-ए-ताइबा के तीन पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे। इसमें लश्कर कमांडर अबु हमजा के भी शामिल होने का शक है। आतंकियों ने हमले में अमेरिकी एम-4 राइफल का इस्तेमाल किया था। चौथे आतंकी की मौजूदगी की भी आशंका जताई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से रियासी व राजोरी के जंगल में सबुत की खोज की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी National Investigation Agency और राज्य जांच एजेंसी की टीम ने सोमवार को घटनास्थल से सबूत जुटाए। जांच अधिकारियों ने बताया, बस में सवार श्रद्धालुओं और प्रत्यक्षदर्शियों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक चौथा आतंकी हमलावरों को कवर दे रहा था। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी रियासी और राजोरी से सटे जंगलों की ऊंची पहाड़ियों पर गुफाओं में छिपे हो सकते हैं।

मृतकों में दो साल का मासूम भी
रविवार को हुए हमले में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन उत्तर प्रदेश और चार राजस्थान के थे। बस चालक और कंडक्टर रियासी के थे। राजस्थान के सभी मृतक एक ही परिवार के थे। इनमें पूजा और उसका दो साल का बेटा टीटू साहनी थे। मृतकों में पांच के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं। वहीं, 41 घायलों में से 10 को गोली लगी है।

10-10 लाख की मदद
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours