NDA की बैठक मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया
NDA की बैठक मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया. इसी के साथ 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. लेकिन मोदी 3.0 की शुरुआत से पहले ही बदलाव के लक्षण दिखने लगे हैं. संसद के सेंट्रल हॉल में हुई NDA की बैठक से पहले ही जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) और तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) की तरफ से चेक एंड बैलेंस का चिट्ठा आने लगा था. जब बैठक हुई तो उसमें भी मोदी के तीसरे टर्म में आने वाले बदलाव के बयार को महसूस किया जा सकता था. खुद मोदी ने जिस तरह संविधान की प्रति को उठाकर माथे से लगाया, उसी ने साफ संदेश दे दिया. उनको संदेश जो मोदी पर संविधान बदलने, आरक्षण हटाने का आरोप लगा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टैली 303 से घटकर 240 पर आ गई, इसका असर साफ दिख रहा था. बैठक में बीजेपी कम और एनडीए की आवाज ज्यादा बुलंद होती दिखी.
NDA की सरकार बनने जा रही है देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज संसद के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना संसदीय दल का नेता चुना. राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सभी दलों के नेताओं ने अपनी सहमति जताई. इसके बाद पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में मौजूद बीजेपी और एनडीए के नेताओं और नवनिर्वाचित सांसदों को संबोधित किया.
+ There are no comments
Add yours