Election Results 2024
Lok Sabha Elections 2024 Results :लोकसभा की 543 सीटों का रिजल्ट आज सामना आना वाला है देशवासियों का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है.सबकी नजर आज आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर है, जो कि 8 बजे से आना शुरू होंगे. बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ, जो कि 1 जून को खत्म हुआ था. इसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए, जिसमें सभी ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी की बात कही.वैसे, एग्जिट पोल तो अनुमान लगाते हैं जो कभी पास और कभी फेल होते हैं,
लेकिन आज औपचारिक तरीके से पूरी तरह साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होने जा रहा है.एक तरफ NDA अपनी प्रचंड जीत का दावा ठोक रहा है तो दूसरी तरफ I.N.D.I.A.गठबंधन मोदी सरकार के सत्ता से बाहर जाने की बात कर रहा है.वैसे ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आज आने वाले नतीजे परंपरा के अनुरूप रहेंगे या सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड कायम करेंगे. अगर मोदी तीसरी बार जीतते हैं तो इतिहास जरूर बनाएंगे.इससे पहले केवल पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार जीते थे. वह 16 साल और 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे थे. बता दें कि लोकसभा के नतीजों के साथ-साथ आज आंध्र और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे.
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों में हुई वोटिंग के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इससे पहले 1 जून को आए एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA 543 लोकसभा सीटों में से 371 से 401 सीटें जीतकर संसद में लगभग तीन-चौथाई बहुमत तक पहुंच सकती है। इनमें से बीजेपी को अकेले 319 से 338 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 109 से 139 सीटें मिल सकती हैं जिसमें कांग्रेस 52-64 सीटें जीत सकती है।
New Shopping Website – Best Seller 99
+ There are no comments
Add yours