Prime Minister Meditate

PM मोदी विवेकानंद शिला पर 45 घंटे के ध्यान मे रहेंगे प्रधानमंत्री ?

Prime Minister Meditate –

लोकसभा चुनाव के प्रचार को देखते हुए PM (Prime Minister Meditate)नरेंद्र मोदी गुरुवार 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भगवती देवी अम्मन मंदिर (कन्याकुमारी मंदिर) में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद विवेकानंद शिला जाकर वहां 1 जून तक ध्यान शुरू किया। नरेंद्र मोदी 45 घंटे तक ध्यान में रहेंगे।

भगवती देवी अम्मन मंदिर (कन्याकुमारी मंदिर) में दर्शन-पूजन

चुनाव के दौरान ध्यान यात्रा करने लगे प्रधानमंत्री चुनाव पर कोई रोक नहीं

चुनाव के दौरान ध्यान यात्रा करने लगे प्रधानमंत्री चुनाव पर कोई रोक नहीं
प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान की ध्यान यात्रा करने मे लगे इस कारण से इसकी सहत पर चुनावी कानून मे कोई रोक नहीं है। 29 मई को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ध्यान यात्रा Prime Minister मोदी की आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मोदी के ध्यान को मीडिया में प्रसारित नहीं होने दिया जाए।

1951 की धारा 126 को जानकार सूत्रों ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, के हवाले दिया। इसमें मौन अवधि के दौरान सार्वजनिक बैठकों या जनता के बीच चुनावी प्रचार और प्रदर्शन पर रोक का उल्लेख है। मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले मौन अवधि शुरू हो जाती है।

लोकसभा चुनाव में आखिरी फेज के लिए मौन अवधि गुरुवार (30 मई) शाम 6 बजे शुरू हुई। इस फेज में मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग होगी। जानकारों के मुताबिक, इस कानून में वह क्षेत्र ही आता है, जहां वोटिंग होना है।

पिछली बार चुनाव आयोग ने इसी तरह की अनुमति 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी PM मोदी को दी थी।

Shopping Website – Best Seller 99

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours