Major accident in Jammu

जम्मू में बड़ा हादसा: यूपी की यात्रियों से भरी बस खाई मे गिरी 21 की मौत, 40 घायल, 20 जीएमसी रेफर

HINDUSTANNEWSS.COM

Major accident in Jammu –

Major accident in Jammu – जम्मू के अखनूर मे जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी की बस यात्रियों से भरी खाई मे जा गिरी
इस हादसे को देखते हुए 21 लोगो की मौत और 40 घायल बताये जा रहे है इसके अतिरिक्त 20 GMC जम्मू रेफर कर दिया

यूपी की यात्रियों से भरी बस मे बाबा भोला नाथ दर्शन के लिए शिव खोड़ी जा रहे थे

प्रारंभिक जानकारी से यह पता चला है इसके अनुसार,यह बस उत्तरप्रदेश नंबर की है यह बस जम्मू से शिवखोड़ी भोला नाथ के धाम जा रही था। शिवखोड़ी धाम रियासी जिले के पौनी में स्थित है, जो कि कटड़ा मे स्तिथ माता वैष्णो देवी मंदिर से कुल मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भगवान भोलेनाथ को समर्पित है।

तीखे मोड़ पर सामने से आ रही थी चालक का बस से संतुलन बिगड़ गया

जानकारी से यह पता चला है ,यूपी बस का नंबर है- UP 86 EC 4078 बताया गया है। यह बस जम्मू के अखनूर के गहरी खाई में में जा गिरी। इस तीखे मोड़ से सामने आ रही एक बस के आने से हादसे वाली बस का चालक का संतुलन बिगड़ा गया और यह हादसा हो गया। बस के गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। तुरंत में राहत और बचाव अभियान चलाया गया।

If You Are Interested online shopping then click here – Best Seller 99

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours