IMD ने कहा- बारिश के बाद भी नहीं मिलेगी राहत किया | IMD ने किया अलर्ट,अगले 3 दिन आसमान से बरसेगी आग ?

HINDUSTANNEWSS.COM

देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग बहुत बेहाल हो रहे हैं. अगले तीन दिन बाद भी इस प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलती हुई दिख रही है. IMD का कहना है कि देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों में भीषण लू अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है. इसके बाद बारिश होने का अनुमान है लेकिन ये राहत ज्यादा दिन नहीं रहेगी.

देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से बहुत लोग हो रहे बेहाल हैं. कब बादलों से बारिश की मेहरबानी होगी और गर्मी से लोगो को राहत मिलेगी, सभी को इसका मौसम को सही होना का इंतजार है. इसी को लेकर IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने जानकारी दी है. IMD का कहना है कि प्रचंड गर्मी का सामना कर रही दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को 30 मई के बाद भीषण लू से राहत मिल सकती है. इसके साथ ही किन राज्यों में कब और कितनी बारिश हो सकती है, इसको लेकर भी जानकारी दी है.


IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों में भीषण लू अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है. 30 मई से ये कम होगा. इसकी वजह है पश्चिमी विक्षोभ. विक्षोभ और अरब सागर से नमी आने के कारण देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भागों में बारिश हो सकती है. इससे लोगों को राहत मिलेगी.


अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा


बारिश से मिलने वाली ये राहत ज्यादा दिन नहीं रहेगी. जून में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा दिनों तक तेज लू चल सकती है.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर उत्तर पश्चिम भारत में जून के महीने में तीन दिन लू चलती है. इस बार इन इलाकों में दो-चार दिन ज्यादा ऐसी स्थिति बन सकती है. यानी चार से छह दिन भयंकर लू चलने का अनुमान है. राजस्थान और गुजरात में मई में नौ से 12 दिन तक लू चली है. इसके साथ ही तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

इन राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान

IMD का कहना है कि इस बार देश में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. मगर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. जून से सितंबर के बीच देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने के आसार हैं.

IMD महानिदेशक के मुताबिक, इन क्षेत्रों में एलपीए का 92 से 108 फीसदी, बारिश हो सकती है, जो सामान्य श्रेणी में आती है. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है. अगर बारिश एलपीए का 90 फीसदी से कम होती है, तो उसे कम बारिश माना जाता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours