पंजाब में होने जा रहे 1 जून को लोकसभा चुनाव बीजेपी पहली बार (13) सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. अब सवाल उठता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बिखराव का उसे कितना फायदा होगा ?

HINDUSTANNEWSS.COM

पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी तो हर सीट पर फाइट कर रहे हैं. इसलिए राज्य की कुछ 13 सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबला तो है ही, पर है ही, पर पांच ऐसी सीटें हैं जहां पंचकोणीय मुकाबला भी हो रहा है. इसका कारण इन सीटों पर मजबूत निर्दलीयों और बीएसपी के कैडिडेट हैं. इन सीटों में सीएम भगवंत मान का इलाका संगरूर, जालंधर, पंथक माने जाने वाली खडूर साहिब की सीट के अलावा आनंदपुर साहिब व बठिंडा जैसी हॉट सीटें प्रमुख रूप से शामिल हैं. यहां पर कई दिग्गज मैदान में हैं, जिनमें पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के तीन कैबिनेट मंत्रियों गुरमीत सिंह मीत हेयर, लालजीत सिंह भुल्लर व गुरमीत सिंह खुडि़्डयां के अलावा पूर्व मंत्री विजयइंदर सिंगला, बसपा के पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी, पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू व पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा फंसे हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसका फायदा कुछ सीटों पर बीजेपी को मिल सकता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours