ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर मैं निधन :

अमेरिका और इजराइल के तनाब के बिच वॉयस प्रेसिडेंट मुखबेर अंतरिम राष्ट्रपति बने;

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ
ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी IRNA सोमवार यह न्यूज़ दी अजरबैजान सा लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर शाम 7 बजे लापता हो गया था हेलिकॉप्टर के हादसे मे 9 लोग सवार सभी मारे गए

https://hindustannewss.com

देश ईरान अपने दो नेताओं को उस समय पर खोया है जब इजराइल के रिश्ते टकराव की सीमा तक बिगड़ गए हैं।
देश अमेरिका और ईरान के भी संबंधों में तनाव हैं। उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है।
देश ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई सोमवार को ऐलान किया।

अजरबैजान सीमा के पास पहाड़ियों के बिच मे क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के पास ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हुआ। यह इलाका पहाड़ी है। रेस्क्यू एजेंसियों ने बारिश, कोहरे और तेज सर्दी चल रही इब्राहिम रईसी का पता करने के लिए रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान रातभर सर्च ऑपरेशन मे तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए। सोमवार सुबह अजरबैजान की सीमा के पास पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा मिला।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे हेलिकॉप्टर में 9 लोग थे
ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक इब्राहिम रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। इसे ईरान और अजरबैजान दोनों ने मिलकर बनाया था ।

लौटते समय उनके हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट के साथ क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड भी इसमें मौजूद थे। हादसे में सभी की जान चली गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours