Womens T20 WC

Womens T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचने का अब यह है समीकरण, न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें

Womens T20 WC

Womens T20 WC: इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट +0.282 है। वहीं, श्रीलंकाई टीम विश्व कप से बाहर हो गई।

न्यूजीलैंड ने महिला T20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका को शनिवार को पांच विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लेग स्पिनर एमिलिया केर और ऑफ स्पिनर लीग कास्पेरेक ने दो-दो विकेट लिए , न्यूजीलैंड की इस जीत ने भारती की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब भारत को किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा, नहीं तो फिर उन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

श्रीलंकाई टीम इस साल एशियाई चैंपियन बनी थी। वहीं, भारत दूसरे स्थान पर है। उसके तीन मैचों में चार अंक हैं। टीम इंडिया का नेट रन रेट +0.576 है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत और +2.786 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है। भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से तो न्यूजीलैंड का पाकिस्तान से है। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट +0.282 है। वहीं, श्रीलंकाई टीम विश्व कप से बाहर हो गई।

ICC Women T20 World Cup 2024 India Semi-final Qualification Scenarios Explained After NZ Beating SL Equation

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है और न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराने में कामयाब होता है तो कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत अगर अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से जीतता है और न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान को हरा देता है तो नेट रन रेट का खेल होगा। ऐसे में भारत को अच्छे अंतर से जीतना होगा और यह भी मनाना होगा कि कीवी टीम पाकिस्तान को ज्यादा अंतर से नहीं हराए। कीवी टीम के हारने पर और भारत के ऑस्ट्रेलिया से जीतने पर टीम इंडिया अपने आप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 14 अक्तूबर और भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 13 अक्तूबर को खेला जाएगा।

ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

  • अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है और हार का अंतर 16 रन से कम है (151 रन का लक्ष्य मानकर) तो भारत का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से आगे रहेगा।
  • हालांकि, इसका मतलब यह होगा कि न्यूजीलैंड पाकिस्तान पर एक रन की जीत भी दर्ज करता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो जाएगी। 
  • अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 61 रन या उससे अधिक से हरा देता है (यह मानते हुए कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए हैं) तो भारत अपने आप ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई हो जाएगा।
  • अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा देता है, तो उन्हें नेट रन रेट (दोनों मामलों में पहली पारी का स्कोर 150 मानते हुए) पर आगे रहने के लिए उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत का अंतर 37 रन से अधिक न हो।

श्रीलंका ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसके तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 41 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से केर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट जबकि कास्पेरेक ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने 17 रन देकर एक विकेट लिया। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने (15 गेंद पर आठ रन) का विकेट चौथे ओवर में गंवा दिया।

ICC Women T20 World Cup 2024 India Semi-final Qualification Scenarios Explained After NZ Beating SL Equation

इसके बाद चमारी और हर्षिता समरविक्रम (29 गेंद पर 18 रन) ने अगले 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम पर दबाव बढ़ा। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की। इन दोनों के दो रन के अंदर आउट हो जाने के बाद कविशा दिलहारी (10), नीलाक्षी डिसिल्वा (नाबाद 14) और अमा कंचना (नाबाद 10) के प्रयासों से श्रीलंका तिहरे अंक में पहुंच पाया। न्यूजीलैंड ने 15 अतिरिक्त रन दिए जिससे श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें…

Records: इस साल अब तक जीत चुके 28 मैच,भारत पुरुषों के T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाला देश

IND vs BAN: भारत की T20 में तीसरी बड़ी जीत, रनों के लिहाज से मैच में बने कुल इतने रन, संजू-सूर्यकुमार चमके

Israel: IDF ने कहा- इलाका खाली कर दें लोग,उत्तरी गाजा में शरणार्थी शिविर पर इस्राइल के हमले में 22 की मौत

Vijayadashami 2024: जानें रावण दहन मुहूर्त और पूजा विधि, आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा

Railways: तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मैसूर से दरभंगा जा रही थी गाड़ी, बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई,

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours