Railways

Railways: तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मैसूर से दरभंगा जा रही थी गाड़ी, बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई,

Railways

Railways: तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। रेलवे पुलिस के मुताबिक मौके पर बचाव कार्य जारी है।

इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई।

इन ट्रेनों के रूट किए गए परिवर्तित
07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस

ट्रेन के इंजन से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, कोई हताहत नहीं, कुछ लोग घायल हुए हैं। वहीं इस हादसे के बाद चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल को रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जीएम साउथर्न रेलवे डीआरएम चेन्नई डिवीजन और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं।

चेन्नई डिवीजन में हेल्पलाइन नंबर
04425354151
04424354995

ट्रेन के कई कोच हादसे के बाद पटरी से उतरे
रेलवे पुलिस के मुताबिक इस हादसे के बाद बागमती एक्सप्रेस के कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं, फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक गार्ड और ड्राइवर सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं।

रेल हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
वहीं इस घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। परिजन 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

One of the most explosive offers in decades. Go here for details: https://liv-pure.org/affiliates

SHOPPING LINK :- Amazon.in

ये भी पढ़ें…

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।

Air India: एयर इंडिया के विमान में आई हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी,ढाई घंटे तक हवा में उड़ता रहा, सुरक्षित हुई लैंडिंग

Ratan Tata: अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू,श्मशान घाट में पुलिस ने रतन टाटा को दी सलामी,

Ratan Tata: मुंबई के अस्पताल में भर्ती, टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा की हालत नाजुक

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे T20 में 86 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs BAN Live Score: पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours