IND vs BAN

IND vs BAN: 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs BAN

IND vs BAN: Team India Test Cricket Fastest Fifty World Record: दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर रोक दिया

Team India Test Fastest Fifty World Record: भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम का सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया जिसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (Rohit Sharma and yashasvi Jaiswal Fastest Test Fifty for India) की सलामी जोड़ी ने केवल तीन ओवरों में पचास रन की साझेदारी की. भारतीय टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का स्कोर 3 ओवर में 51 रन पर पहुंचा दिया जो की भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ 50 रन है.सपाट पिच पर मोमिनुल हक ने धैर्यपूर्ण शतक लगाया लेकिन भारत ने कुछ शानदार कैच लपकते हुए बांग्लादेश को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 233 रन पर रोक दिया.

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के द्वारा सबसे तेज़ 50 रन

3.0 – भारत बनाम बांग्लादेश 2024

4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2024

4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2024

4.3 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1994

4.6 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका 2002

छवि

इससे पहले दो दिन के खराब मौसम के बाद कानपुर में आज धूप खिली. दूसरे और तीसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका था. बांग्लादेश के शीर्षक्रम के बल्लेबाज मोमिनुल ने 13वां शतक पूरा किया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिल सकी. अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (11) का विकेट छठे ओवर में गंवाया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया. नये बल्लेबाज लिटन दास (13) ने बुमराह को चौका लगाकर आत्मविश्वास के साथ आगाज किया. इस बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच की अपील से मोमिनुल को जीवनदान भी मिला डीआरएस में पता चला के यशस्वी जायसवाल के हाथ में जाने से पहले गेंद ने बल्ला या दस्तानों को नहीं छुआ था.

अगली गेंद पर मोमिनुल ने स्क्वेयर लेग में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. दास को सिराज ने आउट किया जिनका शानदार कैच मिडआफ पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लपका. कैच इतना जबर्दस्त था कि दास भी आश्चर्य से देखते रह गए. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे शाकिब अल हसन नौ रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सिराज ने मिडआफ में उनका कैच लपका.

ये भी पढ़ें…

Israel-Hezbollah: IDF का दावा- हमास के लेबनान प्रमुख फतेह शेरिफ हुआ ढेर, लेबनान में इस्राइल का हमला जारी

नेपाल में भारी बारिश का कहर, 100 से ज्यादा की मौत ,बह गए दर्जनों पुल |

IPL Retention Rule: टीमें 6 खिलाड़ी कर सकती हैं रिटेन, वापस आया RTM, जानिए सबकुछ बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला ?

Khabron Ke Khiladi: सीएम पद की खींचतान का क्या होगा परिणाम हरियाणा में बागी किसका करेंगे ज्यादा नुकसान,

Petrol-Diesel: 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है:

The Big Billion Days Sale 2024 | From 27-September-2024

Flipkarthttps://www.flipkart.com

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours