Petrol-Diesel: पेट्रोल-डीजल पर कंपनियां ₹15 लीटर तक कमा रहीं, मार्च से कच्चे तेल की कीमत 12% घटी,
मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 12% तक कम हुई है जिस कारण ऑयल मार्केटिंग और रिफाइनिंग कंपनियों का मार्जिन बढ़ा है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 2-3 रुपए लीटर कम हो सकते हैं। ऐसे में पेट्रोल- डीजल के दाम में कटौती की गुंजाइश है।
मार्च में इनके दाम 83-84 डॉलर थे। रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंपोर्ट होने वाले क्रूड ऑयल की एवरेज कीमत इस महीने कम होकर 74 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। आखिरी बार मार्च में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर घटाई गईं थी।
कच्चे तेल के दाम स्थिर रहते हैं, तो दाम 2-3 रुपए लीटर घटाए जा सकते हैं।’ इक्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गिरीश कुमार कदम ने कहा, ‘मार्च-सितंबर के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की कमाई पेट्रोल पर 15 रुपए और डीजल पर 12 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है।
खबरें और भी हैं…
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत, अक्षर-कुलदीप में किसे मिल सकता है मौका ?
Israel Vs Hezbollah : हथियारों का जखीरा किसके पास कैसे-कैसे हथियार, जंग में कौन किस पर भारी
Flipkart Offers & Deals of the Day – Get Best Discounts on …
Flipkarthttps://www.flipkart.com › offers-store
+ There are no comments
Add yours