RG Kar Case: आरजी कर अस्पताल मे जूनियर डॉक्टरों का हुआ बड़ा खुलासा, आरजी कर अस्पताल में मंगाई जाती थीं घटिया दवाएं; कई मरीजों की हुई जान

आरजी कर अस्पताल मे जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि संदीप घोष से गंदी दवाओं की शिकायत करने पर वे परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे और फोन पर उन्हें मुंह खोलने पर जान से मारने की भी धमकी मिलती थी। हालांकि स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम का कहना है कि जब भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं तो संबंधित दवाओं की जांच कराई गई है लेकिन गलत रिपोर्ट नहीं मिली।

Hero Image

जेएनएन, कोलकाता। अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यकाल में निम्न गुणवत्ता की दवाएं मंगाई जाती थीं आरजी कर अस्पताल के कुछ जूनियर डॉक्टरों ने शिकायत की है कि और इसके जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई है। डॉक्टरों की शिकायत है कि निम्न गुणवत्ता की एंटीबायोटिक दवाएं काम न करने की वजह से कई मरीजों की मौत हो गई है।

जूनियर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग से इसकी शिकायत की थी। हालांकि स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम  का कहना है कि जब भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं संदीप घोष से इसकी शिकायत करने पर वे परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे और यहां तक कि फोन पर उन्हें मुंह खोलने पर  जान से मारने की भी धमकी मिलती थी।  तो संबंधित दवाओं की जांच कराई गई है। लेकिन कोई गलत रिपोर्ट नहीं मिली है।

संदीप घोष के घर से मिली आरटीआई 

सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान  संदीप घोष के घर से आरटीआइ और आरोप पत्र की 288 पन्ने की कापी मिली है। 730 पन्ने के टेंडर दस्तावेज भी मिले हैं। संदीप घोष के घर से उनके खिलाफ गठित जांच कमेटी की 510 पन्ने की गोपनीय रिपोर्ट भी मिली है

संदीप घोष ने सरकारी ई-टेंडर के संबंध में टाला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को पत्र भेजा था।  ये दस्तावेज संदीप घोष के घर पर कैसे पहुंचे सीबीआइ इसकी जांच कर रही है।केंद्रीय जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मंडल को ई-टेंडर पत्र क्यों दिया गया। 

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डाक्टर अभिक दे और उनके साथी जूनियर डाक्टरों विशाल सरकार और उमर फारूक पर रात भर शराब की पार्टी करने का आरोप लगा है। बर्द्धमान मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के गेस्ट हाउस में  चलती थी शराब पार्टी  

वहां प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्राओं को कथित तौर पर जबरदस्ती और डरा-धमकाकर हास्टल से बुलाया जाता था और भोजन और शराब परोसने को कहा जाता था। इतना ही नहीं उन्हें  मेहमानों का मनोरंजन करने का आदेश दिया जाता था। पार्टी में शामिल नहीं होने पर परीक्षा में फेल और पंजीकरण रोकने की धमकी दी जाती थी।

दादागिरी करने का आरोप

ऐसी तमाम लिखित शिकायतें अस्पताल के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय कमेटी के पास की हैं। इस समिति का गठन निलंबित जूनियर चिकित्सक अभिक के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए किया गया है। अभिक पर भ्रष्टाचार, दादागिरी, जबरन वसूली, धमकी देने सहित कई आरोप लगाए गए हैं।

और यह भी पड़े……..

सुनीता विलियम्स ने तोड़ी चुप्पी, कई महीनों से अंतरिक्ष में ‘फंसीं’बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो…

सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, विमानों की लैंडिंग बंद

DRDO: करने जा रहा है ताबड़तोड़ कई मिसाइल टेस्ट, भारत को मिलेगी नई पहचान

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की टीम, यह स्पिनर भी हुआ शामिल स्टोक्स की वापसी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया दिल्ली सरकार में ही मंत्री रहीं आतिशी सीएम की कुर्सी संभालेंगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours