Haryana Assembly Election

Haryana Assembly Election:जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने घोषित किए 19 उम्मीदवार, ये देखें लिस्ट

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विस चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) गठबंधन ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बुधवार शाम जारी की गई सूची में 19 प्रत्याशियों की नाम हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव पहली सूची में 19 उम्मीदवारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भी नाम शामिल है। दुष्यंत चौटाला उचाना सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, दिग्विजय चौटाला डबवाली सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। दोनों दलों ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। 19 उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार आजाद सामाज पार्टी और शेष 15 प्रत्याशी जजपा के हैं।

जननायक जनता पार्टी

उचाना – दुष्यंत चौटाला
डबवाली – दिग्विजय चौटाला
जुलाना – अमरजीत ढांडा
दादरी – राजदीप फौगाट
गोहाना – कुलदीप मलिक
बावल – रामेश्वर दयाल
मुलाना – डॉ रविंद्र धीन
रादौर – राजकुमार बुबका
गुहला – कृष्ण बाजीगर
जींद – इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा – विरेंद्र चौधरी
तोशाम – राजेश भारद्वाज
बेरी – सुनील दुजाना सरपंच
अटेली – आयुषी अभिमन्यु राव
होडल – सतवीर तंवर 

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

सढौरा – सोहेल
जगाधरी – डॉ अशोक कश्यप
सोहना – विनेश गुर्जर
पलवल – हरिता बैंसला

ये भी पढ़ें…

Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी है,गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं कई शुभ योग |

PM Modi: पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे वैश्विक मुद्दों पर मंथन होगा

Kangana Ranaut: अभिनेत्री व भाजपा सांसद आज सोमावर को साइबर सिटी गुरुग्राम में आयोजित अमर उजाला के वैचारिक संवाद में शिरकत की है।

Jammu Kashmir Election: भाजपा में पीढ़ी परिवर्तन से नए और पुराने नेतृत्व में संघर्ष, समन्वय की कमी; डैमेज कंट्रोल जारी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours