Kedarnath: Helicopter MI-17 से छिटक कर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, केदारनाथ में थारु कैंप के पास एक हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया।

Kedarnath: Helicopter Crash कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। MI-17 हेलिकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा। दरअसल, तभी थारु कैंप के पास वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया।

हेली को ठीक करने के लिए वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी इस दौरान MI-17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया। वो आज शनिवार सुबह क्रैश हो गया।

तेज हवा के कारण हेलिकॉप्टर पेंडुलम की तरह हिलने लगा
वायु सेना का कहना है कि पायलट को आभास हो गया था कि हेलीकॉप्टर तेज़ हवा का कारण संतुलन सही नहीं है वह गिर सकता है, और MI-17 को नुकसान हो सकता है, इसलिए पायलट ने उसे सुरक्षित स्थान पर ड्रॉप कर दिया

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी।

सुबह सात बजे करीब वायु सेना के MI 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी,थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।

हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए।

ये भी पढ़ें…

Haryana Election: हरियाणा में अब 1को नहीं 5 अक्तूबर को मतदान, जम्मू कश्मीर में भी मतगणना की तारीख बदली

Shambhu Border: पर किसान महापंचायत: शंभू बाॅर्डर पर पहलवान विनेश फोगाट को सम्मानित, कहा-मैं अपने परिवार के बीच आई हूं, इनकी सुनिए

Paris Paralympics 2024: पहली भारतीय Preeti Pal ने 100 मीटर रेस में मेडल जीत रचा इतिहास,भारत के अब पेरिस पैरालंंपिक में 3 मेडल हो गए हैं।

Naxal Encounter in Chhattisgarh: सुबह से हो रही फायरिंग, छत्तीसगढ़ में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद;

Weather Update: गुजरात के 18 जिलों में बाढ़, यूपी-बिहार, जम्मू-कश्मीर समेत 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours