Olympics

Olympics: किरण पहल पेरिस ओलंपिक की 400 मीटर एकल दौड़ स्पर्धा, किरण पहल का गन्नौर पहुंचने पर किया स्वागत,

Olympics

Olympics: किरण पहल पेरिस ओलंपिक की 400 मीटर एकल दौड़ स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया था। किरण पहल गांव गुमड़ की रहने वाली हैं। हरियाणा के सोनीपत से पेरिस ओलंपिक में 400 मीटर एकल दौड़ स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली किरण पहल का शहर में पहुंचने पर नोटों और फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

ओलंपिक में ज्यादा बेहतर नहीं कर पाई, लेकिन मुझे मेरी कमियों के बारे में पता लगा। किरण पहल ने बताया कि ओलंपिक में देश के लिए खेलना बहुत बड़ी बात है। आगामी प्रतियोगिताओं में उन कमियों को दूर करुंगी। उन्होंने कहा कि अगले ओलंपिक की तैयारी अभी से शुरू करुंगी व देश के लिए अवश्य पदक लेकर आउंगी।

किरण पहल के भाई रविंद्र पहल ने बताया कि किरण ने उनका व गांव का गौरव बढ़ाया है। गांव व आसपास के क्षेत्रों के नागरिक बेटी के स्वागत के लिए पहुंचे। किरण पहल अभी देश की नंबर दो तेज धावक है। वहीं प्रशिक्षक आशीष छिक्कारा ने बताया कि किरण ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि वह एशियन खेलों व अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जरुर पदक जीतेगी।

online shopping now : — Amazon.in

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours