Aman Sehrawat
Aman Sehrawat: भारतीय पहलवान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. कुश्ती के 57 किलो वर्ग में पहला मैच 10-0 से अपने नाम करने वाले अमन ने क्वार्टर फाइनल में भी गजब दांव दिखाकर मैच जीता
Aman Sehrawat की जिन्होंने 57 किलो वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. झज्जर के पहलवान ने पेरिस में कमाल कर दिखाया है.बात हो रही है अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान को 12-0 से हराया. इस जीत के साथ ही अब अमन मेडल से एक कदम दूर हैं. अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी वो अगर जीते तो गोल्ड मेडल उनके नाम होगा.
अमन सहरावत को है जीत की आदत
अमन सहरावत महज 21 साल का ये पहलवान अबतक कई बड़ी प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीत चुका है. अमन सहरावत का करियर कमाल का रहा है. बुडापेस्ट में वो सिल्वर मेडल जीते. 2022 में अमन ने 61 किलो वर्ग में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया. हालांकि ये खिलाड़ी अब 57 किलो वर्ग में खेलता है. पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में वो गोल्ड जीते थे. इसी साल जाग्रेब में भी उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया था.
online : —Pinterest – India
online shopping now : — bestsallar99.com
+ There are no comments
Add yours