Kargil War
Kargil War: की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में सीडीएस ने कहा उनके चरित्र और प्रकृति में प्रौद्योगिकी परिवर्तन, भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण बदलाव हो रहा है। कि युद्ध, युद्ध-पद्धति का तेजी से विकास हो रहा है।
जनरल अनिल चौहान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने करगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर कहा कि किसी भी युद्ध में देश और उसके लोगों की नियति को हमेशा के लिए बदलने की क्षमता होती है। सैनिकों के बलिदान की यादें हमारी राष्ट्रीय लोककथा का हिस्सा बननी चाहिए, जैसा कि करगिल युद्ध के साथ हुआ। युद्ध की स्मृतियों को संजोने के अलावा इसके बाद की स्थिति को देखना, जरूरी सबक लेना और वही गलतियां न दोहराना भी जरूरी है।
सीडीएस ने कहा – करगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में रक्तपात से सीखा गया सबक हमारी सेना में समाहित रहने चाहिए। युद्ध, युद्ध-पद्धति का तेजी से विकास हो रहा है। उनके चरित्र और प्रकृति में प्रौद्योगिकी परिवर्तन, भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण बदलाव हो रहा है।
SHOPPING ONLINE :- bestseller99.com
AMZON SHOPPING BUY :- Amazon.in
+ There are no comments
Add yours